सच्चा प्यार करो .....बस प्यार,तब तुम जानोगे असली मतलब जिंदगी का क्या है. प्यार जिसमे हो सच्चाई ,बलिदान और भरोसा ..... जैसे मीरा का कृष्ण के लिए प्यार ....और कृष्ण का मीरा के लिए ....मीरा कृष्ण के प्यार मे पिघल कर समा गयी और कृष्ण मीरा मे ...या यू कहे की प्यार मै दो लोग एक हो गये....या यू कहे की एक और दो ..दोनों मे समाहित हो गये. बाकि तो सब प्रेम कहानिया है...केवल कहानिया....हीर-राँझा ,रोमियो-जुलिएट ,बस कहानिया है .
दुनिया मै हजारो लाखो लोग बिना प्यार के मर जाते है .....प्यार मै जिया गया एक पल हजारो सालो की जिन्दगी से बहुत बड़ा होता है .
"ये उसके लिए जो हर साँस मे बसा हुआ हैं"
प्यार करो बस , ये जिन्दगी प्यार के बिना बदतर है …
feel true love without any expectation …
"ये उसके लिए जो हर साँस मे बसा हुआ हैं"
“ज़र्रे ज़र्रे मे उसी का नूर है
झांक खुद में, वो ना तुझसे दूर है
इश्क है उससे, तो सब से इश्क कर
इश्क है उससे,तो सब से इश्क कर
इस इबादत का यही दस्तूर है
इसमें उसमे और उसमे है वोही-2
यार मेरा हर तरफ भरपूर है ..”
Comments
Post a Comment